रांची: प्राथमिक शिक्षकों की होनेवाली नियुक्ति में पारा शिक्षकों को मिलनेवाले 50 परसेंट आरक्षण में अब प्रखंड व संकुल साधन सेवियों ; बीआरपी-सीआरपी का भी हिस्सा होगा।
इसके संकेत शिक्षा सचिव राहुल शर्मा ने दे दिए हैं। इसका आश्वासन उन्होंने बीआरपी.सीआरपी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई वार्ता में दिया है।
सचिव ने कहा है कि समग्र शिक्षा अभियान की राज्य कार्यकारिणी की 55वीं बैठक के अनुसार प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जाएगा।
अलग से 5 परसेंट आरक्षण का निर्णय गलत
उन्हें बताया गया कि राज्य कार्यकारणी की 56वीं बैठक में बीआरपी-सीआरपी को पांच फीसद अलग से आरक्षण का निर्णय ले लिया गया है, जो गलत है।
इसपर उन्हें 55वीं बैठक के निर्णय के अनुसार ही आरक्षण का लाभ देने का आश्वासन दिया गया।
वार्ता के बाद बीआरपी-सीआरपी ने वापस लिया आंदोलन
महासंघ के अध्यक्ष पंकल शुक्ला के अनुसार, वार्ता में शिक्षा सचिव ने शिक्षा विभाग में अनुदेशक तथा तृतीय श्रेणी के अन्य पदों पर होनेवाली नियुक्ति में आरक्षण तथा आयु सीमा में छूट देने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का भी आश्वासन दिया गया है। बता दें कि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में पारा शिक्षकों को 50 फीसद आरक्षण प्राप्त है।
इधर, वार्ता के बाद बीआरपी.सीआरपी ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है। हालांकि, उनका घेराव कार्यक्रम एक दिन का ही था।
बीआरपी.सीआरपी ने भी घेरा विधानसभा
इधर, पारा शिक्षकों के साथ.साथ समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत प्रखंड साधन सेवियों तथा संकुल साधन सेवियों ने भी विधानसभा का घेराव किया।
स्थायीकरण तथा वेतनमान की मांग को लेकर प्रखंड साधन सेवी तथा संकुल साधन सेवी धुर्वा के जगन्नाथपुर मंदिर के पास जमा होकर विधानसभा का जुलुस के शक्ल में विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोककर साई मंदिर के पास निर्धारित धरना स्थल की ओर रवाना किया।
वहां सभा को संबोधित करते हुए साधन सेवियों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है।