रांची: झारखंड में शिक्षक नियुक्ति और पारा शिक्षकों के वेतनमान पर जल्द ही फैसला होने वाला है। इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 30 जुलाई को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक होने वाली है।
इसमें राज्य के 65 हजार पारा शिक्षकों के सभी मामलों की समीक्षा होगी। संभव है फैसला पारा शिक्षकों के पक्ष में आए।
15 अगस्त को ऐलान कर सकते हैं सीएम
वहीं, झारखंड को कोचिंग हब बनाए जाने के संबंध में भी सीएम ने शिक्षा विभाग को प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया है।
पारा शिक्षकों को योग्यता के अनुसार मिलेगा वेतनमान, 61000 हजार को तीन कैटेगरी में बांटा गया
समीक्षा बैठक में शिक्षकों की नियुक्ति नियमावली, आदर्श विद्यालयों की स्थापना, आकांक्षा योजना में बेहतर करने के लिए वर्क प्लान बनाने, किताबों की छपाई और वितरण, मध्याह्न भोजन योजना से लेकर ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा होगी।
उम्मीद है कि समीक्षा बैठक में इन बिंदुओं पर सहमति देने के बाद 15 अगस्त को मुख्यमंत्री स्वयं इसकी घोषणा करें।
पारा शिक्षकों के हक में होगा फैसला
पारा शिक्षकों को 5200 से 20,000 का वेतनमान और 2800 तक का ग्रेड पे देने पर फैसला हो सकता है।
हमारे 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐀𝐩𝐩 न्यूज़ ग्रुप से जुड़ें, इस पर टच करें
कल्याण कोष का गठन होने पर पारा शिक्षकों के आकस्मिक निधन पर 5 लाख रुपए, बेटी की शादी, दो बच्चों की उच्च शिक्षा और बीमार होने पर इलाज के लिए राशि मिल सकेगी।
राज्य सरकार इस कोष में 10 करोड़ रुपए देगी, जबकि पारा शिक्षक हर महीने 200 रुपए इसमें जमा कराएंगे।
कोचिंग संस्थानों को छूट पर विचार
कोचिंग संस्थानों को छूट देने पर विचार होगा। इसके लिए अलग से नियमावली बनाने की बात हो रही है।
इंजीनियरिंग-मेडिकल समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की बेहतर व्यवस्था करने पर शिक्षा विभाग प्रस्ताव बनाएगा।