झारखंड: रफ्तार का कहर, बाइक सवार दो पारा शिक्षक की गई जान, दो अन्य भी घायल

News Aroma Media
2 Min Read

चाईबासा: जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के गोपीपुर स्थित डिग्री कॉलेज के समीप रफ्तार का कहर बरपा, जहां आमने सामने दो बाइक की आपस में सीधी टक्कर में दो लोगों की जान चली गई।

वहीं, अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना रविवार की दोपहर लगभग तीन बजे की है।

मृतकों की हुई पहचान 

मृतकों की पहचान तिरला के रहनेवाले 40 वर्षीय पारा शिक्षक संजय केरकेट्टा के रूप में हुई है, वहीं हादसे में जान गंवाने वाला दूसरा पारा टीचर 18 वर्षीय युवक निशांत चेरोवा है, जो रायडीह के महुलडीहा गांव का रहने वाला है।

वहीं, घायलों में तिरला निवासी 40 वर्षीय श्रीकांत केरकेट्टा व 16 वर्षीय मनोहर हेरेंज शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, पारा शिक्षक संजय केरकेट्टा अपने दोस्त श्रीकांत केरकेट्टा के साथ बाइक से गोपीपुर से अपने घर तिरला जा रहे थे, जबकि दूसरी बाइक पर निशांत व मनोहर गोपीपुर की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान डिग्री कॉलेज के समीप दोनों बाइक की सीधी टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि संजय व निशांत के सिर में काफी गंभीर चोट आ गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि श्रीकांत व मनोहर के पैर व सिर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को ईलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया।

Share This Article