दुमकाः झारखंड में सेवा 60 साल किए जाने से पारा शिक्षकों में खुषी का माहौल है।
इस संबंध में पारा शिक्षकों ने संघ के रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद साह की अध्यक्षता में बैठक की।
षिव मंदिर कैंपस में हुई इस बैठक में पारा शिक्षकों की सेवा 60 साल किए जाने व इनका नाम सहायक अध्यापक करने को लेकर सरकार का आभार जताया गया।
समारोह आयोजित कर सीएम को करेंगे सम्मानित
बैठक में निर्णय लिया गया कि झारखंड की हेमंत सरकार द्वारा पारा शिक्षकों के हित में किए गए इस कार्य के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो व जामा विधायक को सम्मानित किया जाएगा।
मोर्चा का अब नया नाम
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि रामगढ़ प्रखंड में गठित पूर्वी की कमेटी ही काम करेगी। जब तक पुनर्गठन नहीं होता है तब तक। वहीं, एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का नाम बदलकर अब एकीकृत सहायक अध्यापक संघ रखा गया।
सेवानिवृत्त हुए पारा शिक्षक भी होंगे सम्मानित
साथ ही कहा गया कि कुछ लोग अवैध राशि की वसूली भी कर रहे हैं। अभी तक जितने भी पारा शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं उन सब के लिए भी सम्मान समारोह किया जाएगा।
बैठक में बिहारी हेंब्रम, नमो नारायण मंडलए विश्वनाथ मंडलए हीरालाल रायए विपुल कुमार सेनए किशोर कुमार रूज, राकेश कुमार समेत अन्य सहायक अध्यापक उपस्थित थे।