गुमला: जिले के थाना क्षेत्र के जालिम गांव में एक पारा शिक्षक (Para teacher) ने कुदाल से काटकर वृद्ध पही उरांव की हत्या (Murder) कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपित शिवलाल उरांव को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, शिवलाल उरांव और पही उरांव का खेत (Farm) एक ही जगह पर है।
दोनों नदी से कच्ची नाली के माध्यम से अपने खेतों की सिंचाई करने काम करते थे। पही उरांव अपने खेत में लगे सरसों की फसल में सिंचाई कर रहा था।
घटनास्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई
उसी समय पारा शिक्षक शिवलाल (Shivlal) भी अपने खेत में सिंचाई करने पहुंचा। तभी दोनों के बीच खेत में सिंचाई को लेकर विवाद हो गया।
जिसके बाद विवाद (Dispute) बढ़ता गया और आरोपित ने बुजुर्ग का कुदाल छीना और उस पर हमला कर दिया।
हमला करने के तुरंत बाद घटनास्थल पर ही बुजुर्ग की मौत (Death) हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया।