पारा शिक्षकों के लिए बन रही नियमावली की स्थिति का मंत्री लेंगे जायजा, हेमंत सोरेन से कल करेंगे मुलाक़ात!

News Aroma Media
2 Min Read

पाकुड़: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल मोहम्मद तारीर अहमद एवं अब्दुल सलीम के नेतृत्व में रविवार को सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मिला।

पारा शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल ने अपनी विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

पारा शिक्षकों के स्थायीकरण एवं वेतनमान की मांग पर चर्चा की। ग्रामीण विकास मंत्री ने समस्याओं से अवगत होकर कहा कि सरकार पारा शिक्षकों के प्रति गंभीर है।

कांग्रेस पार्टी की बैठक में भी पारा शिक्षकों की समस्या के निदान का निर्णय लिया जा चुका है।

मुख्यमंत्री से अवगत कराया गया है। 15 अगस्त से पहले पारा शिक्षकों का काम होने की उम्मीद है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने यह भी कहा कि 27-28 जुलाई को मुख्यमंत्री से मिलकर पारा शिक्षकों के नियमावली की स्थिति का जायजा लेंगे।

अगर नियमावली में कुछ विसंगति रह जाती है तो उसे दूर कर लिया जाएगा।

पारा शिक्षकों की समस्या के निदान का कांग्रेस ने लिया फैसला, नियमावली को लेकर इस दिन करेंगे मुख्यमंत्री से मुलाक़ात

प्रतिनिधिमंडल में अब्दुल सलीम दिलदार हुसैन, रेहान शेख, अमीरुल इस्लाम, हुस्न मुबारक, कामरुल हक, जामिल अंसारी, अब्दुस सालाम, मोहम्मद फौजान आदि पारा शिक्षक थे।

सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही

इधर पारा शिक्षकों का कहना है कि हेमंत सरकार ने गठन से पूर्व पारा शिक्षकों को 90 दिन के अंदर स्थायीकरण करने के साथ-साथ वेतनमान देने का वादा किया था। परंतु 18 माह बीत जाने के बाद भी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

पारा शिक्षकों ने सरकार से 15 अगस्त तक स्थायीकरण करने व वेतनमान लागू करने की मांग किया है।

यदि निर्धारित तिथि तक मांगे पूरी नहीं होती है तो सरकार के विरुद्ध चरणबद्ध उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Share This Article