एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक में हुए कई बड़े फैसले, कहा- आश्वासन से आ गए हैं तंग

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के राज्य इकाई की बैठक रविवार को मोरहाबादी मैदान में हुई।

बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक बिनोद बिहारी महतो ने की, जबकि संचालन संजय कुमार दुबे ने किया।

बैठक में राज्य कमेटी के सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव 2019 के पूर्व की प्रत्येक चुनावी सभा में सरकार बनने के तीन माह के अंदर राज्य के तमाम पारा शिक्षकों को स्थायी करते हुए वेतनमान देने का वायदा किया था जो आज दो वर्ष बीतने के बावजूद तक पूरा नहीं हो सका है।

अब राज्य के तमाम पारा शिक्षक आश्वासन से तंग आ गए हैं। 12 दिसंबर से नियमावली को लागू कराने के लिए सांगठनिक गतिविधियां प्रारंभ की जाएंगी।

12 दिसंबर को राज्य के सभी जिला कमेटी की बैठक, 19 दिसंबर को राज्य के सभी प्रखंड कमेटी की बैठक कर रांची कूच की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक में हुए कई बड़े फैसले, कहा- आश्वासन से आ गए हैं तंग

पारा शिक्षक मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे

13 एवं 14 दिसंबर को राज्य के सभी मंत्री एवं विधायक को उनके विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षक मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

इसके बाद राज्य के तमाम पारा शिक्षक 29 दिसंबर 2021 को सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में नियमावली की घोषणा के साक्षी बनने के लिए फूल माला के साथ मोराबादी मैदान पहुंचेंगे।

नियमावली लागू करने की घोषणा के साथ ही संघीय शिष्टमंडल मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित तमाम मंत्रियों को पुष्पहार समर्पित करेगा।

यदि नियमावली लागू करने की घोषणा नहीं हुई तो कार्यक्रम सहित राज्य भर में व्यापक विरोध किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही राज्य सरकार की होगी।

बैठक में बिनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, ऋषिकेश पाठक, प्रमोद कुमार, दशरथ ठाकुर, मोहन मंडल, प्रद्युम्न कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Share This Article