रांची: झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ ने 28 व 29 जुलाई को ‘वादा पुरा करें’ सरकार के तहत राज्य के सत्ता पक्ष के विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र कार्यक्रम का समापन हुआ।
शुक्रवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से भी मुलाकात की और अपनी मांग से अवगत कराया।
मंत्री मिथलेश ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक आश्वासन दिया।
राज्य के 62,000 पारा शिक्षकों को योग्यता आधारित मानदेय मिले, इसका मैं भी पक्षधर हूं, किसी के साथ भी अन्याय नहीं किया जाएगा।
पारा शिक्षकों के वेतनमान पर फैसला जल्द, जानें क्या होगा वेतनमान और ग्रेड पे!
अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मामले में सरकार न्याय संगत निर्णय लिया जाए, जिसको लेकर शिक्षा मंत्री से बात करेंगे।
इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक शेख, राज्य महासचिव विकास कुमार चौधरी, प्रधान सचिव सुमन कुमार, राज्य महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्षा नेली लूकस, संगठन मंत्री सुशील कुमार पांडे, द अरुण कुमार झा, अमरीश विश्वकर्मा, भागवत तिवारी, किशोर यादव निरंजन कुमार दे, बाल गोविंद महतो, जितेंद्र कुमार दुबे , सीमा मुंडारी, नीरज कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।