कोडरमा: कोडरमा स्थित DSE कार्यालय में शुक्रवार को दिव्यांग सहायक अध्यापक (Para Teacher) ने फांसी लगाने की कोशिश की।
सेवा से कार्यमुक्त होने की चिट्ठी मिलने के बाद सुबह से सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार रस्सी लेकर समाहरणालय परिसर (Collectorate Complex) में घुम रहा था।
जानकारी के अनुसार बीते 3 जनवरी को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सतगावां के द्वारा जारी पत्र के माध्यम से चार सहायक अध्यापकों को कार्यमुक्त करने का निर्देश संबंधित School के प्राचार्यों को दिया था।
कुछ लोगों ने देखा तो उसे बचाया
प्रमोद कुमार (Pramod kumar) नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, धनुकी में करीब 11 वर्षों से सेवा दे रहा था। शुक्रवार को फांसी लगाने की कोशिश करते जब कुछ लोगों ने देखा तो उसे बचाया।
इधर सहायक अध्यापक ने बताया कि जब उसने कार्यमुक्त किये जाने के बारे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बात की और खुदकुशी करने की बात कही तो उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं तो इस कदम का ताली बजाकर स्वागत किया जाएगा।
इधर DSE नयन कुमार ने सहायक अध्यापक के ऊपर हुए कार्यवाही के बारे में कहा कि जो हुआ है वो नियमानुसार हुआ है, ये सहायक अध्यापक कैसे और किसके आदेश से कार्य कर रहे थे इसकी भी जांच की जाएगी।
उल्लेखनीय हो कि जिले में 1423 पारा शिक्षकों को प्रखंड समितियों द्वारा अनुमोदित (Approved) नहीं करने की वजह से चिन्हित किया गया था।