रांची: झारखंड के सहायक अध्यापक (Para Teacher) 20 दिसंबर तक आकलन परीक्षा (Assessment Test) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निर्देश के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने आवेदन भरने की तिथि में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया।
7 अक्तूबर को ही आवेदन करने की तिथि समाप्त हो रही थी। सर्टिफिकेट (Certificate) की जांच पूरी नहीं हो पाने के कारण सहायक अध्यापक आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
शिक्षा विभाग ने 15 अक्तूबर और कुछ जिलों के लिए 30 अक्तूबर तक प्रमाण पत्रों की जांच का Dateline तय किया है। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जांच की प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी करने को कहा है।
आकलन परीक्षा में 49 हजार सहायक अध्यापकों को बैठना है
ऐसे में अब सहायक अध्यापक 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर देगा।
जैक ने शुक्रवार को 18 अक्तूबर तक आवेदन लेने की तिथि बढ़ाई थी, लेकिन शिक्षा मंत्री (Minister of Education) के हस्तक्षेप के बाद इस निर्णय को वापस लिया गया।
62 लाख सहायक अध्यापकों में से 20 हजार सहायक अध्यापकों (Assistant Teachers) के सर्टिफिकेट की जांच अब तक हो सकी है, जबकि आकलन परीक्षा में 49 हजार सहायक अध्यापकों को बैठना है।