न्यूज़ अरोमा रांची: झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ ने शुक्रवार को विधायक डा. ईरफान अंसारी से मुलाक़ात की। संघ ने विधायक के रांची में उनके आवास पर मुलाक़ात की है।
पारा शिक्षकों के लिए बिहार के तर्ज पर बन रही नियमावली पर विस्तृत चर्चा की गई। संघ ने उनसे आग्रह किया है कि नियमावली निर्माण पर संघ ने विधायक से इसपर ध्यान देने का आग्रह किया है।
पारा शिक्षको को इस नियमावली से ज्यादा से ज्यादा लाभ हो इसकी कोशिश करने की बात कही है।
पारा शिक्षकों ने की न्युतम मानदेय 20000 देने की मांग
पारा शिक्षकों का कहना है कि उन्हें अल्पमानदेय मिलता है और जिसके कारण वो अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पाते है।
इसलिए ऐसे प्रशिक्षित पारा शिक्षक जो आकलन देगें वैसे 55000 प्रशिक्षित और अप्रशक्षित पारा शिक्षकों का मानदेय न्युतम 20000 देने की मांग की है।
साथ ही जिला स्तर पर पारा शिक्षको की जो समस्याएं है उसकी भी विस्तृत जानकारी दी गई। इन सभी मामलों पर उन्होने सामाधान कराने का भरोसा भी दिलाया है।
पारा शिक्षकों के लिए बन रही नियमावली से इरफ़ान अंसारी हैं खुश
विधायक इरफ़ान अंसारी ने कहा हैं कि नियमावली बन रही है इससे वो बहुत खुश हैं, साथ ही विधायन ने नियमावली पर भी नजर बनाये रखने का आश्वासन दिया है।
नियमावली से पारा शिक्षको को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए वो पूरी कोशिश करेंगे। वार्ता मे जामताड़ा के जिला कोषाधयक्ष अजीत सिंह, सुमन कुमार, प्रधान सचिव मौजूद रहे।