गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय खुखरा में शनिवार को प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता दिनेश कुमार बरनवाल और संचालन मनोज मिर्धा ने किया।
इस दौरान उपस्थित प्रशिक्षित पारा शिक्षकों में से पीरटांड़ प्रखंड इकाई के संचालन के लिए पांच सदस्यों की कोर कमिटी बनायी गयी, जिसमें मनोज मिर्धा, दिनेश कुमार बरनवाल, रवि कुमार पाठक, तिलकचंद महतो और बख्तियार हुसैन को सर्वसम्मति से शामिल किया गया।
इस कोर कमिटी का गठन बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गिरिडीह जिला प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ अध्यक्ष दिलचंदमहतो, जिला प्रवक्ता सदाकत अंसारी, जिला उपाध्यक्ष सुदीप कुमार पांडे, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गीता राज, जिला कोषाध्यक्ष इमामुद्दीन अंसारी की मौजूदगी में हुआ।
हेमंत सोरेन की सरकार बनने से पहले बहुत बड़े-बड़े वादे किये गये थे
मोर्चा के अध्यक्ष दिलचंदमहतो ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार बनने से पहले बहुत बड़े-बड़े वादे किये गये थे कि सरकार बनने के तीन महीने के अंदर ही पारा शिक्षकों को वेतनमान दिया जायेगा और उनका स्थायीकरण किया जायेगा।
सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से आठ अगस्त और 18 अगस्त को हुई वार्ता के अनुरूप अगर नियमावली की प्रति पारा शिक्षकों को नहीं सौंपी जाती है, तो पारा शिक्षक बाध्य होकर दुर्गापूजा के बाद प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेंगे।
मौके पर उपस्थित राजकुमार पांडे, जियाउल अंसारी, इरफान अंसारी, बख्तियार हुसैन, अरशद हुसैन, नीलकंठ महतो, हीरामन साहू, कामेश्वर मंडल, भीखुदान हेंब्रम, चेतलाल महतो, अनिल मंडल, संजय कुमार, दिनेश कुमार बरनवाल समेत सैकड़ों पारा शिक्षक उपस्थित थे।