राँची : झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित सहायक (Jharkhand State Trained Assistant) अध्यापक संघ, राज्य इकाई की बैठक कल 16 अक्टूबर 2022 दिन, रविवार को सुबह दस बजे से राजधानी के मोरहाबादी मैदान में होगी।
बैठक में मुख्य रूप से जिला स्तर पर शैक्षणिक प्रमाण-पत्र जांच की प्रगति प्रतिवेदन एवं वर्तमान स्थिति, आकलन परीक्षा के विभिन्न बिन्दुओं के निराकरण हेतु प्रस्ताव, सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली-2021 के मुख्य बिंदुओं के संशोधन, सांगठनिक सशक्तीकरण, कल्याण कोष (Welfare fund) की वर्तमान स्थिति समेत अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की जाएगी।
प्रखंड के अगुआ नेतृत्वकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है
इस बैठक में राज्य, जिला, प्रखंड के नेतृत्वकर्ताओं के माध्यम से राज्य के सहायक अध्यापकों (Assistant Teachers) की समस्याओं के समाधान हेतु प्रस्ताव लाएं जायेंगे।
इस बैठक में राज्य, जिला एवं प्रखंड स्तरीय अगुआ नेतृत्वकर्ता, अध्यक्ष व सचिव अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
बैठक में अन्य संगठनों के प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों के राज्य, जिला, प्रखंड के अगुआ नेतृत्वकर्ताओं (Leading leaders) को भी आमंत्रित किया गया है।
इस बात की जानकारी झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मो. सिद्दीक शेख ने प्रेस बयान (Press Statement) के माध्यम से दी है।