पारा शिक्षकों ने भरी हुंकार, स्थायीकरण व वेतनमान की राह हुई आसान ; कांग्रेस ने कहा- मांगों को दिया जा रहा अंतिम रूप

News Aroma Media
4 Min Read

न्यूज़ अरोमा रांची: पारा शिक्षकों की ओर से वादा निभाओ कार्यक्रम के तहत सत्तापक्ष के विधायकों एवं मंत्रियों के आवास पर धरना कार्यक्रम के मद्देनजर रविवार को छह जिलों के हजारों पारा शिक्षकों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बरियातू स्थित आवास पर धरना दिया।

रामेश्वर उरांव की तरफ से प्रदेश कांग्रेस का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने पारा शिक्षकों के धरना स्थल पर पहुंचकर उनसे वार्ता की।

साथ ही उनकी बातें सुनी एवं ज्ञापन लिया। प्रवक्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री का संदेश भी उन्हें दिया।

पारा शिक्षकों की ओर से मनोज यादव, विमलेश महतो एवं मोहम्मद शकील ने कहा कि 65 हजार पारा शिक्षकों के स्थायीकरण व वेतनमान की मांग को लेकर हम सरकार का ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं।

गठबंधन की सरकार हमारी सरकार है जो संवेदनशील है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पारा शिक्षकों के साथ ख़ड़ी है सरकार 

गठबंधन के सभी साथियों ने घोषणा पत्र में पारा शिक्षकों के स्थायीकरण एवं मानदेय में वृद्धि का वादा सरकार बनते ही पूरा करने की बात कही थी जिसे हम याद दिलाने आए हैं।

पारा शिक्षकों ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण 500 से अधिक पारा शिक्षकों की जाने चली गई हैं जिनके परिजनों का सुध लेने वाला कोई नहीं है। सेवानिवृत्ति के बाद हमारी स्थिति का आकलन नहीं किया गया है।

20 वर्षों से हम झारखंड के बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। अब हमारी उम्र भी नहीं है कि हम दूसरा कोई काम कर सके।

ऐसे में हमारी सरकार अविलंब हमारी समस्याओं का समाधान करे। वादा पूरा करो अभियान कार्यक्रम का मकसद सरकार का विरोध नहीं बल्कि सरकार के संज्ञान में समस्याओं को लाना है।

प्रवक्ताओं ने पारा शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार पूरी तरह से पारा शिक्षकों के साथ ख़ड़ी है।

विभागीय मंत्री जगन्नाथ महतो के बीमार होने की वजह से निर्णय में देर हुए हैं और कोरोना महामारी के कारण भी परेशानियां हुई है।

लेकिन अब सरकार पूरी तरह से समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत है।

काम को दिया जा रहा अंतिम रूप

मुख्यमंत्री की व्यस्तता के बावजूद पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से उन्होंने मुलाकात की और उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किए जाने का भरोसा दिलाया है।

वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही पारा शिक्षकों की समस्याओं का निदान होगा।

प्रतिनिधिमंडल ने पारा शिक्षकों को आश्वस्त किया कि फरवरी महीने में कुछ ना कुछ समाधान निकलने की पूरी संभावना है।

मोहम्मद शकील ने बताया की रांची जिले सहित कुल 5 जिले के पारा शिक्षकों के भीड़ उमड़ी, भीड़ को देखकर प्रशासन की नींद ही उड़ गई।

मंत्री रामेश्वर उरांव के प्रतिनिधि आलोक दुबे ने कहा धरने को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के काम को बहुत जल्द हो जायेगा, आपके मांग को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Share This Article