पारा शिक्षकों की पहली आकलन परीक्षा आज संपन्न, 1894 अभ्यर्थी शामिल

बता दें कि इस ढाई घंटे की परीक्षा के लिए रांची में कुल 2 केंद्र बनाये गये थे जिसमें कुल 1894 अभ्यर्थी शामिल हुए

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड में पारा शिक्षकों की परीक्षा (Para Teacher Exam) कुल 81 केंद्रों में संपन्न हुई। वहीं रांची में भी पारा शिक्षकों की पहली आकलन परीक्षा (Assessment Test) आज संपन्न हुई। बता दें कि इस ढाई घंटे की परीक्षा के लिए रांची में कुल 2 केंद्र बनाये गये थे जिसमें कुल 1894 अभ्यर्थी शामिल हुए।

रांची के 2 केंद्र

मारवाड़ी गर्ल्स कॉलेज में लेवल वन में 1539 और लेवल टू में 177 अभ्यर्थी शामिल हुए। वहीं निर्मला कॉलेज (Nirmala College) में लेवल वन में 123 और लेवल टू में 55 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। DEO कार्यालय की ओर से अनुशासित ढंग से परीक्षा करवायी गयी।

Share This Article