रांची: रविवार 24 जनवरी को राज्य के पारा शिक्षक वादा निभाओ सरकार कार्यक्रम के दूसरे चरण में राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव का आवास घेरेंगे।
इस आशय से संबंधित एक पत्र शुक्रवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने रांची के अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा है।
इसमें कहा गया है कि 65 हजार पारा शिक्षक पिछले 17-18 वर्षों से अपनी सेवा स्थाई करने और वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। पूर्व की सरकारों ने आश्वासन के सिवा कुछ नहीं दिया।
वर्तमान सरकार ने चुनाव से पहले सरकार बनने के तीन माह में उनकी मांगें मानने का वादा एक साल में भी नहीं निभाया है।
इसलिए वर्तमान सरकार को वादा याद दिलाने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से रविवार को वादा निभाओ का एक दिवसीय कार्यक्रम वित्त मंत्री के आवास के बाहर किया जाएगा।
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के राज्य इकाई सदस्य हृषिकेश पाठक एवं प्रमोद कुमार ने वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के टुंकी टोला बरियातू आवास घेराव को सफल बनाने की अपील रांची, लोहरदगा, खूंटी, गुमला और सिमेडगा जिले के तमाम पारा शिक्षकों से की है।
प्रमोद कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव से पहले विभिन्न सभाओं में सरकार बनते ही तीन माह में पारा शिक्षकों का स्थायीकरण करते हुए वेतनमान देने की बात कही थी, लेकिन सरकार बनने के एक साल बाद अब तक पारा शिक्षकों की समस्या जस की तस बनी हुई है।
आए दिन पारा शिक्षकों की मृत्यु हो रही है और इनके परिवार को किसी प्रकार की सहायता सरकार से नहीं मिल पा रही है।
उन्होंने कहा कि रविवार के कार्यक्रम के बाद भी सरकार की ओर से उनकी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वह 10 फरवरी को मुख्यमंत्री के रांची आवास का घेराव करेंगे।
मांगें पूरी होने तक पारा शिक्षक आंदोलन करेंगे। कहा जा रहा है कि 24 जनवरी के कार्यक्रम की गूंज सरकार के कानों तक जरूर पहुंचेगी और सरकार काे हमारी मांगें पूरी करनी ही होगी।
आंदोलन को लेकर नेतृत्वकर्ता समेत तमाम कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी संगठन की ओर से बांट दी गई है।
रविवार को मंत्री आवास पर वादा पूरा करो प्रदर्शन होगा।
क्या है तैयारी
1. मंत्री चम्पई सोरेन के आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के साथ ही साथ सरायकेला खरसावां जिले के सभी पारा शिक्षक उपस्थित रहेंगे।
राज्य इकाई के नरोत्तम सिंह मुंडा की उपस्थिति एवं सरायकेला खरसावां जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथियों के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।
2. मंत्री जोबा मांझी के चक्रधरपुर स्थित आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षकों के साथ ही साथ पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी पारा शिक्षक उपस्थित रहेंगे।
यहां राज्य इकाई के साथी हृषिकेश पाठक की उपस्थिति एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथियों के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।
3. मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षकों के साथ ही साथ पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी पारा शिक्षक उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथी करेंगे।
4. मंत्री आलमगीर आलम के आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षकों के साथ ही पाकुड़ जिले के सभी पारा शिक्षक भी उपस्थित रहेंगे। वहीं, साहेबगंज एवं गोड्डा के पारा शिक्षक साथी भी सहयोग हेतु शामिल होंगे।
पाकुड़, साहेबगंज एवं गोड्डा जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथीगण के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।
5. मंत्री बादल पत्रलेख के आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षकों के साथ देवघर जिले के सभी पारा शिक्षक उपस्थित रहेंगे। साथ ही दुमका, जामताड़ा एवं धनबाद जिले के पारा शिक्षक भी सहयोग करेंगे।
राज्य इकाई के साथी मोहन मंडल की उपस्थिति एवं देवघर, दुमका, जामताड़ा, धनबाद जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथियों के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।
6. मंत्री सत्यानंद भोक्ता के आवास पर संबंधित क्षेत्र के पारा शिक्षकों के साथ चतरा जिले के सभी पारा शिक्षक साथी उपस्थित होंगे। हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़, बोकारो के साथी भी सहयोग हेतु उपस्थित रहेंगे।
राज्य इकाई के साथी संजय कुमार दुबे की उपस्थिति एवं चतरा, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, कोडरमा जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथी के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।
7. मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के रांची आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षक साथियों के साथ ही साथ लोहरदगा जिले के सभी पारा शिक्षक साथी मौजूद रहेंगे।
साथ ही रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा के पारा शिक्षक साथी सहयोग हेतु उपस्थित रहेंगे।
राज्य इकाई के साथी बिनोद बिहारी महतो एवं प्रमोद कुमार की उपस्थिति एवं लोहरदगा, रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथियों के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।
8. मंत्री मिथिलेश ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षक साथियों के साथ गढ़वा जिले के सभी पारा शिक्षक साथी शामिल होंगे।
साथ ही पलामू एवं लातेहार जिले के पारा शिक्षक साथी भी सहयोग हेतु उपस्थित होंगे।
राज्य इकाई के साथी प्रद्युम्न कुमार सिंह (सिंटू) एवं दशरथ ठाकुर की उपस्थिति एवं गढ़वा, पलामू, लातेहार जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुवा साथियों के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।