न्यूज़ अरोमा लोहरदगा: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक समाहरणालय मैदान बागान में की गई। बैठक जिले के अध्यक्ष जसीम अंसारी की अध्यक्षता में हुई।
झारखंड सरकार से अपने वादा को पूरा कराने के लिए 17 जनवरी को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायक के आवास घेराव का फैसला लिया गया है।
24 जनवरी को माननीय मंत्रियों का आवास का घेराव करने पर सहमती बनी है।
उसके बाद भी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव 10 फरवरी को राज्य के 65000 पारा शिक्षकों के द्वारा किया जाएगा।
मौके पर संघ पारा शिक्षकों ने कहा कि हेमंत सरकार का एक साल पूरा हो गया है।
लेकिन इस सरकार द्वारा पारा शिक्षकों के स्थायीकरण व वेतनमान निर्धारण की दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गई है।
सत्ताधारी दलों के नेताओं ने चुनाव के पूर्व कहा था कि सरकार में आए तो सबसे पहले पारा शिक्षकों का स्थायीकरण करेंगे।
19 माह से नहीं मिला मानदेय
हमने उन पर भरोसा किया लेकिन सरकार तो बन गई। लेकिन हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया।
विधायक सामान्य मंत्री का घेराव में लगभग 600 पारा शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करा कर उन्हें याद दिलाएंगे कि लोहरदगा में अपने अपने चुनावी भाषण में कहा थे उसको पूरा जल्द से जल्द कर के पारा शिक्षकों की सेवा स्थाई कराया जाए।
प्रखंड अध्यक्ष अमानुल्लाह खान ने कहा कि अपरिशिक्षित पारा शिक्षकों का मानदेय भुगतान विगत 19 माह से नहीं हुआ है जिसके चलते उनके बाल बच्चे भूखे पेट बिना वस्त्र के घूम रहे हैं।
लोहरदगा के जिला अध्यक्ष ने मानदेय के अविलंब भुगतान करने की मांग की है। साथ ही कहा है कि पारा शिक्षकों को सर्टिफिकेट अपडेशन के नाम से छंटनी करने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हम ऐसा होने नहीं देंगे, पारा शिक्षकों का प्रखंड अनुमोदन का कागजात प्रखंड में होना चाहिए इसलिए प्रखंड अनुमोदन खोजने के लिए प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सेन्हा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष शमशाद आलम जय रानी कुंवर अमानुल्लाह खान अवधेश शर्मा विजय साहू मोहन भगत हसमत अली सावित्री कुमारी विजय सिंह दीपक कुमार पांडे रामदास धनेश्वर लाल कुआं बलकेश्वर भगत विनोद भगत रामदयाल सोना लगड़ा रुखसाना परवीन दीपक साबुन अंसारी जय राधे राधे मोहन भगत तुफैलअहमद इत्यादि सैकड़ों पारा शिक्षक उपस्थित हुए।