पारा शिक्षकों ने नियमावली को लेकर की बैठक, कहा- मंजिल सिर्फ एक कदम दूर

News Aroma Media
2 Min Read

गढ़वा: जिले के पारा शिक्षकों ने नियमावली को लेकर बुधवार को रमना प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय सिलीदाग-में बैठक की गई।

बैठक में बिहार माडल नियमावली व उसके प्रारूप निर्माण पर विभागीय कार्यवाही पर चर्चा की गई।

बैठक में पारा शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के प्रति सकारात्मक सोच व प्रारुप निर्माण पर सक्रियता के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर पारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रद्युम्न कुमार सिंह उर्फ़ सिंटू सिंह ने कहा कि 18 वर्षों की कठिन संघर्ष व मेहनत के बदौलत व शिक्षा मंत्री के सकारात्मक सहयोग से पारा शिक्षकों को वेतनमान मिलने के करीब पहुंच चुके है।

ऐसे समय में पारा शिक्षक टेट पास व प्रशिक्षित के नाम पर आपसी मनमुटाव से बचें और अपनी एकता बनाये रखें। मंजिल सिर्फ एक कदम दूर है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि बिहार नियमावली का ड्राफ्टिंग प्रारूप अध्ययन के लिए मिलने के बाद सभी पारा शिक्षकों के हित का ख्याल रखते हुए यथा संभव कुछ बिंदुओं पर संशोधन करवाया जायेगा।

बैठक में पारा शिक्षकों के बिहार नियमावली एवं अन्य आशंका का समाधान सिंटु सिंह द्वारा किया गया।

मौके पर बंशीधर नगर अध्यक्ष भूपेंद्र देव, रमना प्रखंड उपाध्यक्ष प्रताप यादव, सचिव राहुल टंडवाल, संगठन मंत्री नरेंद्र ठाकुर,  दिनेश गुप्ता, खुर्शीद आलम, दिवाकर सिंह, राहुल गौतम, इरशाद आलम, सुरेंद्र मेहता, पियुष प्रशांत, चंद्रप्रकाश गुप्ता, संजय राम एवं विष्णुकांत पांडेय सहित रमना, बंशीधर नगर, डंडई व धुरकी के पारा शिक्षक उपस्थित थे।

Share This Article