पाकुड़: पारा शिक्षकों का स्थायीकरण, वेतनमान व अन्य मुद्दों के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चितरंजन भंडारी ने कही। पारा शिक्षकों से जो वादा किया था वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
वे हिरणपुर में लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी के आवास के बाहर पारा शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे।
अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर रविवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा पाकुड़ द्वारा हिरणपुर स्थित विधायक आवास के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया।
इसके बाद पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम छह सूत्री मांगपत्र विधायक दिनेश मरांडी को सौंपा।
पारा शिक्षकों के आंदोलन का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष चित्तरंजन भंडारी ने किया। आवास घेराव सह धरना कार्यक्रम में हिरणपुर सहित लिट्टीपाड़ा व पाकुड़ के दर्जनों पारा शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा की र्तमान सरकार ने सत्ता संभालने के तीन माह के अंदर पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान देने का आश्वासन दिया था।पर सरकार के गठन के एक वर्ष बाद भी सरकार अपना वादा निभाने में विफल रही है।
इसको लेकर राज्य के पारा शिक्षकों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है।
सरकार सत्ता का दुरउपयोग कर पारा शिक्षकों के आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है।
सरकार की वादाखिलाफी को लेकर राज्य भर के पारा शिक्षक चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य हुए हैं।