झारखंड में पारा शिक्षकों ने विधायक इरफान अंसारी से की मुलाक़ात

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने विधायक इरफान अंसारी से शुक्रवार को उनके आवास पर मुलाक़ात की।

मामले में रांची जिला अध्यक्ष मो.शकील मौके पर उपस्थित रहे। मिलने वालों ने विधायक से आग्रह किया है कि आप पारा शिक्षकों के हित में हमेशा बात करते रहे हैं।

आपने एक दिन पहले भी मीडिया में पारा शिक्षकों की मांग को लेकर सरकार से आग्रह किया है जिसके लिए सभी पारा शिक्षक आपको धन्यवाद देते हैं। पारा शिक्षकों ने सरकार पर लगातार दबाव बनाते हुए नियमावली को शीघ्र लागू करने का आग्रह किया है।

विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि मैं आप सभी के साथ हूं, पारा शिक्षकों के जिस वादे के साथ हम जीतकर आए हैं यदि वो पूरा नहीं होता है तो हम फिर कौन से मुंह से जनता के पास जायेगें।

उन्होंने कहा कि झारखंड के पारा शिक्षकों के लिए जल्दी नियमावली लागू करते हुए वेतनमान देने की बात मुख्यमंत्री से करूंगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

झारखंड के तमाम पारा शिक्षकों को ये पूरी उम्मीद है कि विधायक इरफ़ान अंसारी इस पर जल्द ही सरकार से कुछ बात करेंगे।

पारा शिक्षकों से उनके साथियों ने ये कहा है कि हम और हमारी टीम का प्रयास जारी रहेगा। इसी तरह नियमावली और वेतनमान को लेकर हम सरकार और सरकार में शामिल लोगों से मिलते रहेंगे और इस महामारी से निकलने के साथ साथ हमारे लिए नियमावली लागू होने का भी रास्ता निकल आएगा।

विधायक से मिलने वालो में जावेद अहमद, महावीर पहान, राजन उरांव, तीर्थ नाथ महतो, बिंदु सिंह मुंडा एवं अनिल शामिल थे।

Share This Article