रांची: स्थायीकरण व वेतनमान की मांगों को लेकर आंदोलन के पहले चरण में विधायक आवास घेराव की सफलता को लेकर पारा शिक्षक उत्साहित हैं।
अब दूसरे चरण में झारखंड सरकार के मंत्रियों के आवास घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर एकजुट हैं।
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के हृषिकेश पाठक ने सभी पारा शिक्षकों से आंदोलन को जोरदार करने का आह्वान किया है।
आंदोलन सफल करने का लिया संकल्प
24 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम को आपसी एकता और अखंडता का परिचय देते हुए शत प्रतिशत सफल बनाने को लेकर संकल्प जताया है।
उन्होंने कहा है कि टेट, ननटेट, प्रशिक्षित, अप्रशिक्षित जैसे शब्द वर्तमान परिस्थिति में फूट डालो राज करो की नीति पर आधारित मालूम पड़ते हैं।
इसलिए झारखंड के सभी मंत्रियों के आवास पर अपनी शत-प्रतिशत उपस्थिति दिखाकर हमारी एकता का परिचय सरकार को संदेश देने का वक्त आ चुका है।
कोल्हान के पारा शिक्षकों का आंदोलन में बड़ा रोल
हृषिकेश पाठक ने कहा है कि खासकर कोल्हान प्रमंडल जहां के पारा शिक्षकों ने अपनी अखंडता का ऐसा परिचय दिया कि भाजपा को 12 में से 1 सीट भी नहीं मिली।
वहां तीन मंत्रियों का आवास है जिसमें सबसे मुख्य परिवहन मंत्री चंपई सोरेन का आवास है।
उन्होंने बताया कि चंपई सोरेन का शिबू सोरेन के समकक्ष पार्टी में स्थान है और वर्तमान में सभी मंत्रियों से ज्यादा कैबिनेट में उनकी बातों काे तवज्जो दी जाती है।
मंत्री का आवास घेर कर जल्द न्याय का लेना है वचन
अतः कोल्हान के सरायकेला जिला के सभी साथियों से आग्रह करता हूं कि अपनी शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ परिवहन मंत्री को उनकी सरकार द्वारा किए गए वादे को याद दिलाना है और उसी दिन उनसे वचन भी ले लेना है कि झारखंड में पारा शिक्षकों के साथ जल्द से जल्द न्याय होगा।
झारखंड के सभी पारा शिक्षकों को पूर्व कार्यक्रम के तहत विधायक आवास घेराव को सफल बनाने के लिए नमन और आगामी कार्यक्रमों की क्रांतिकारी तैयारी को लेकर सलाम।