लातेहार: वेतनमान में वृद्धि (Increase in Pay Scale) और अन्य मांगों को लेकर झारखंड के सहायक अध्यापकों (Para Teachers) ने 17 जून को CM हाउस (CM House) का घेराव किया था।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने एक सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया है।
इसके बाद फिलहाल पारा शिक्षकों ने आंदोलन कर दिया है। इसे लेकर एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार एवं महासचिव अनूप कुमार ने कहा कि राज्य सरकार (State Government) सहायक अध्यापकों के साथ ज्यादती कर रही है।
पारा शिक्षक 20 वर्षों से अधिक समय से शिक्षण के अलावा सरकार द्वारा दिए जाने वाले दर्जनों अन्य कार्यों को पूरी ईमानदारी से करते आ रहे हैं।
ऐसे में आकलन परीक्षा (Assessment Test) में प्रति विषय पास होने की शर्त रखना सहायक शिक्षकों के साथ अन्याय है।
परीक्षा के प्रारूप से शिक्षकों में आक्रोश
अनूप कुमार ने कहा कि सरकार के साथ पूंर्णाक को लेकर भी जो समझौता हुआ था, उसका पालन नहीं किया जा रहा है।
सहायक अध्यापकों में JAC की ओर से जारी आकलन परीक्षा प्रारूप से काफी आक्रोश है।
यह राज्य के 62 हजार पारा शिक्षकों के साथ घोर अन्याय है। बिहार में कुछ दिन पहले ही आकलन परीक्षा ली गई।
उसमें 100 में 30 अंक लाने वालो को सफल माना है और उन्हें वेतनमान भी दिया जा रहा है।
उन्होंने बिहार की नियमावली का अध्ययन कर फिर से सिलेबस जारी करने की मांग की है, ताकि सभी सहायक अध्यापक पास हो सकें।