न्यूज़ अरोमा रांची: झारखंड के पारा शिक्षकों ने आंदोलन को लेकर अपनी कमर कस ली है। सभी ने एकजुट होकर 2021 में आखिरी लड़ाई लड़कर अपना हक लेने की शपथ ले ली है।
यह फैसला पारा शिक्षकों की राज्य कमेटी ने लिया है।
रांची जिला कमेटी की जिला स्तरीय बैठक रांची के प्रभात तारा मैदान धुर्वा में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहम्मद शकील ने की और संचालन जिला महामंत्री महावीर पहानद्वारा किया गया।
बैठक में राज्य कमेटी के सदस्य ऋषिकेश पाठक भी शामिल हुए। वहीं, जिले के 15 प्रखंडों के प्रतिनिधि एवं सक्रिय साथी शामिल होकर अपने विचारों को व्यक्त किए, बैठक में उपस्थित तमाम प्रखंड के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा की आगामी वादा याद दिलाओ प्रदर्शन में रांची जिले के सभी कैटेगरी के पारा शिक्षक/शिक्षिकाएं शामिल होंगे एवं आंदोलन को सफल करेंगे।
बैठक का आयोजन एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कमेटी रांची के मो. शकील, जावेद रियाज,तीरथ नाथ महतो, महावीर पहान, राजन उरांव की ओर से किया गया।
हेमंत सरकार पर साधा निशाना
बैठक में सभी वक्ताओं ने कहा कि यह सरकार तो पूर्व की सरकार से भी खत्म निकली। पूर्व की सरकार तो पारा शिक्षकों के संबंध में खुल्लम-खुल्ला कुछ बोलती थी। 4000 से 5000 रुपए बढ़ाया भी।
जो भी करना रहता था करती थी। परंतु यह सरकार तो उससे भी घिसी पिटी निकली।
हमारे झारखंड के मुखिया हेमंत सोरेन मीठा जहर निकले जो पारा शिक्षकों की मांगें पूरी करने की बात तो दूर उनके बारे में एक शब्द तक बोलना जरूरी नहीं समझ रहे हैं।
ऐसे में हम सभी को इस बार एकजुट होकर 2021 में आखिरी लड़ाई लड़कर अपना हक लेते हुए वेतनमान लेने का काम करना है। इसके लिए हम सभी को कमर कस लेना है,
अंतिम लड़ाई लड़ने को भरी हुंकार
जिला अध्यक्ष मोहम्मद शकील ने सभी प्रखंड के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस लड़ाई को पारा शिक्षकों की अंतिम लड़ाई समझकर लड़ाई के मैदान में कूद जाएं एवं आगामी 17 जनवरी को जिले के तीन सत्ता पक्ष के विधायकों के आवास पर अपने-अपने प्रखंड के पारा शिक्षक/शिक्षिकाओं की उपस्थिति शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करेंगे।
ताकि हमारी मांगें पूरी हो सकें। जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस बार सिर्फ खानापूर्ति वार्ता से आंदोलन स्थगित नहीं किया जाए। सरकार हमारे नियमावली को पारित करते हुए वेतनमान देने के लिए एक तरफ कैबिनेट या राज्य कार्यकारिणी कमेटी में नियमावली को पारित करे, तभी दूसरी ओर आंदोलन स्थगित होगा।
बैठक में मुख्य रूप विभिन्न प्रखंडों से दिलीप लाल सिंह, विष्णु यादव,पनिस्वर महतो, देवेश मिश्रा, नफीस अंसारी, निर्मल महतो, मो.वसीम, कुमुद कुमार वर्मा, विनोद बाड़ा, लाल सुमन नाथ, प्रभु लोहरा, अवधेश सिंह, मीना कुमारी, सुदर्शन भगत, शहाबुद्दीन अंसारी, राम सुंदर महतो, राजेश महतो, नूर मोहम्मद,आजम अंसारी, सीताराम महतो, बुधनाथ मुंडा, विनोद राम,अनिल कुमार,दिलीप महतो, सुकरा गोंझू, जीवन मुंडा, आनिमा टोप्पो, पार्वती टोप्पो एवम् रुद्र प्रताप यादव आदि काफी संख्या में पारा शिक्षक/शिक्षिकाएं शामिल हुए।
वादा याद दिलाओ प्रदर्शन को लेकर कई प्रस्ताव पास
प्रस्ताव-1 – मांडर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक बंधु तिर्की जी के बनहोरा स्थित पैतृक आवास पर निम्न प्रखंड- लापुंग, बेड़ो ,नगड़ी, इटकी, रातू, मांडर, चानहो ,खलारी ,एवं बुढ़मू
प्रखंड के तमाम पारा शिक्षक/ शिक्षिकाएं वादा याद दिलाओ प्रदर्शन करेंगे, जिसमें जिला कमेटी से एक सदस्य महावीर पहान जी सामिल होंगे एवं समय-समय पर दिशा निर्देश देते रहेंगे।
प्रस्ताव -2 – खिजरी विधायक माननीय राजेश कछप जी के आवास पर निम्न प्रखंड – कांके, ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम एवं रांची 1-2 के सभी पारा शिक्षक/शिक्षीकाएं शामिल होकर नामकुम के लूपुंग टोली स्थित उनके पैतृक आवास के समक्ष वादा याद दिलाओ प्रदर्शन करेंगे जिसमें जिला कमेटी से जावेद रियाज(जिला सचिव) जी उपस्थित रहेंगे गेम सम एवं समय-समय पर दिशा निर्देश देने का काम करेंगे।
प्रस्ताव-3 – तमाड़ विधानसभा के माननीय विधायक विकास मुंडा जी के बुंडू स्थित उनके पैतृक आवास में निम्न प्रखंड – राहे,सिल्ली,सोनाहातु,तमाड़ एवं बुंडू प्रखंड के पारा शिक्षक/शिक्षिकाएं घेराव प्रदर्शन करेंगे।
जिसमें जिला कमेटी की ओर से राजन उरांव (जिला कोषाध्यक्ष) एवं तीर्थ नाथ महतो ( जिला महासचिव) उपस्थित रहेंगे एवं दिशा निर्देश देने का काम करेंगे
प्रस्ताव-4 – घेराव कार्यक्रम में सभी प्रखंड अपने अपने बैनर के साथ शामिल होंगे साथ ही पारा शिक्षक शिक्षिकाएं तख्ता लेकर प्रदर्शन करेंगे तख्ता में नारा एवं पारा शिक्षकों की मांग लिखा हुआ रहेगा।
प्रस्ताव-5 – जिला अध्यक्ष मोहम्मद शकील जी के द्वारा तीनों विधायक आवास के घेराव कार्यक्रम के पल पल की स्थिति का लगातार जायजा लिया जाएगा एवं तीनों विधायक के आवास कार्यक्रम का दौरा भी किया जाएगा।
प्रस्ताव-6 – 24 तारीख के मंत्री आवास के घेराव के प्रारूप की सूचना जिला कमेटी के द्वारा बाद में दी जाएगी।
प्रस्ताव-7 – 10 फरवरी को मुख्यमंत्री जी के आवास घेराव कार्यक्रम में रांची जिले के सभी प्रखंड के पारा शिक्षक/ शिक्षिकाओं को शत प्रतिशत उपस्थित होना है।