न्यूज़ अरोमा रांची: अपनी मांगों को लेकर 17 जनवरी को सत्तापक्ष के तमाम विधायकों के आवास घेराव कार्यक्रम की सफलता के बाद पारा शिक्षकों का उत्साह सातवें आसमान पर है।
वेतनमान, स्थायीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर चले रहे आंदोलन के सेकेंड फेज में 24 जनवरी को सूबे के सभी 8 मंत्रियों के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन की तैयारी पूरी है।
संगठन के नेताओं द्वारा तमामा आंदोलनकारियों को बूस्टअप किया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि 24 जनवरी के कार्यक्रम की गूंज सरकार के कानों तक जरूर पहुंचेगी और सरकार काे हमारी मांगें पूरी करनी ही होगी।
आंदोलन को लेकर नेतृत्वकर्ता समेत तमाम कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी संगठन की ओर से बांट दी गई है।
रविवार को मंत्री आवास पर वादा पूरा करो प्रदर्शन होगा।
क्या है तैयारी
1. मंत्री चम्पई सोरेन के आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के साथ ही साथ सरायकेला खरसावां जिले के सभी पारा शिक्षक उपस्थित रहेंगे।
राज्य इकाई के नरोत्तम सिंह मुंडा की उपस्थिति एवं सरायकेला खरसावां जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथियों के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।
2. मंत्री जोबा मांझी के चक्रधरपुर स्थित आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षकों के साथ ही साथ पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी पारा शिक्षक उपस्थित रहेंगे।
यहां राज्य इकाई के साथी हृषिकेश पाठक की उपस्थिति एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथियों के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।
3. मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षकों के साथ ही साथ पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी पारा शिक्षक उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथी करेंगे।
4. मंत्री आलमगीर आलम के आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षकों के साथ ही पाकुड़ जिले के सभी पारा शिक्षक भी उपस्थित रहेंगे। वहीं, साहेबगंज एवं गोड्डा के पारा शिक्षक साथी भी सहयोग हेतु शामिल होंगे।
पाकुड़, साहेबगंज एवं गोड्डा जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथीगण के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।
5. मंत्री बादल पत्रलेख के आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षकों के साथ देवघर जिले के सभी पारा शिक्षक उपस्थित रहेंगे। साथ ही दुमका, जामताड़ा एवं धनबाद जिले के पारा शिक्षक भी सहयोग करेंगे।
राज्य इकाई के साथी मोहन मंडल की उपस्थिति एवं देवघर, दुमका, जामताड़ा, धनबाद जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथियों के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।
6. मंत्री सत्यानंद भोक्ता के आवास पर संबंधित क्षेत्र के पारा शिक्षकों के साथ चतरा जिले के सभी पारा शिक्षक साथी उपस्थित होंगे। हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़, बोकारो के साथी भी सहयोग हेतु उपस्थित रहेंगे।
राज्य इकाई के साथी संजय कुमार दुबे की उपस्थिति एवं चतरा, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, कोडरमा जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथी के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।
7. मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के रांची आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षक साथियों के साथ ही साथ लोहरदगा जिले के सभी पारा शिक्षक साथी मौजूद रहेंगे।
साथ ही रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा के पारा शिक्षक साथी सहयोग हेतु उपस्थित रहेंगे।
राज्य इकाई के साथी बिनोद बिहारी महतो एवं प्रमोद कुमार की उपस्थिति एवं लोहरदगा, रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुआ साथियों के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।
8. मंत्री मिथिलेश ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षक साथियों के साथ गढ़वा जिले के सभी पारा शिक्षक साथी शामिल होंगे।
साथ ही पलामू एवं लातेहार जिले के पारा शिक्षक साथी भी सहयोग हेतु उपस्थित होंगे।
राज्य इकाई के साथी प्रद्युम्न कुमार सिंह (सिंटू) एवं दशरथ ठाकुर की उपस्थिति एवं गढ़वा, पलामू, लातेहार जिला इकाई के अध्यक्ष, सचिव एवं अगुवा साथियों के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा।