गढ़वा: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास का घेराव किया।
गढ़वा, पलामू, लातेहार जिले से बड़ी संख्या में पहुंचे पारा शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की तथा पारा शिक्षकों को स्थायी करने समेत चुनाव पूर्व किए गए वादे को पूरा करने की मांग की।
प्रदर्शन करने पहुंचे पारा शिक्षक जुलूस की शक्ल में कल्याणपुर स्थित मंत्री आवास पहुंचे।
धरना को संबोधित करते हुए अष्टमंडल कमेटी के सदस्य प्रदुमन कुमार सिंह उर्फ सिंटू सिंह ने कहा कि विगत 18 वर्षों से पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है, वर्तमान सरकार ने तीन महीने के अंदर स्थाई करते हुए वेतनमान देने का वायदा किया था लेकिन एक वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी पारा शिक्षकों का समस्याओ का समाधान नही हुआ।
अब आश्वासन से काम नहीं चलेगा परिणाम चाहिये अन्यथा उग्र आंदोलन होगा। बता दें कि वेतनमान व स्थायीकरण करने की दिशा में युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।
इस दौरान पारा शिक्षकों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पारा शिक्षकों के गढ़वा में आने से सड़क पर लंबी कतार लग गई तथा गढ़वा चिनियां रोड में गहमागहमी की स्थिति बनी रही।
पारा शिक्षकों द्वारा घेराव किए जाने के बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर वहां पहुंचे तथा पारा शिक्षकों से मुलाकात की।
इस मौके पर पारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह से पारा शिक्षकों के साथ है तथा उनके हित के प्रति गंभीर है। जल्द ही उन्हें खुशखबरी सुनने को मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की मांग से वह सरकार को अवगत कराएंगे तथा उनकी मांगों को हर हाल में पूरा करने का प्रयास करेंगे।
मंत्री आवास घेराव कार्यक्रम की अध्यक्षता एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा गढ़वा जिला इकाई के जिला सदस्य सूर्य देव तिवारी ने की तथा मंच का संचालन जिला प्रवक्ता वीरेंद्र यादव ने किया।
इस अवसर पर पारा शिक्षक नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने चुनावी सभा में तीन माह के अंदर पारा शिक्षकों को स्थायी करने की घोषणा की थी।
मगर सरकार द्वारा अभी तक पारा शिक्षकों को स्थायी नहीं किया गया है।
जबकि पारा शिक्षकों ने चुनाव में महगठबंधन का पूरा साथ दिया था।
इसको देखते हुए 17 जनवरी से पारा शिक्षकों ने वादा याद दिलाओ कार्यक्रम के तहत मंत्री व विधायकों के आवास का घेराव करने का निर्णय लिया है।
सभा को मनोज सिंह, मिथिलेश उपाध्याय, ऋषि कांत तिवारी, राम रूप चौरसिया, अतुल सिंह, प्रमोद यादव, अरविंद कुमार, घनश्याम ठाकुर, अंबिका चौधरी, अमित रंजन, अरविंद प्रताप देव, शंकर ठाकुर दादा, ठाकुर चिंटू सिंह, विनोद तिवारी, धर्मेंद्र कुमार पाल, राजेश विश्वकर्मा, सुनील कुमार विश्वकर्मा, सुधीर चौधरी, लव पांडेय, सत्येंद्र सिंह, एजाज अहमद, अखिलेश कुशवाहा आदि ने संबोधित किया। मौके पर सूर्यदेव तिवारी, तथा संचालन वीरेंद्र यादव ने किया.मौके पर अरविंद प्रताप देव,विनोद तिवारी अतुल कुमार,फिरोज अंसारी, अमित रंजन,अखिलेश कुशवाहा, अविनाश दुबे, अंबिका चौधरी, निजामुद्दीन अंसारी, रविंद्र मेहता, दिनेश गुप्ता, मुकेश दास, राजेश विश्वकर्मा, दीनानाथ मेहता, लव कुमार पांडे, मनोज कुमार सिंह, मिथिलेश उपाध्याय, ऋषि कांत तिवारी, अनूप कुमार, अरविंद कुमार, घनश्याम ठाकुर, प्रमोद यादव,अभिनव मिश्रा सहित हजारों लोग उपस्थित थे।