पाकुड़: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की रविवार को जिला मुख्यालय में बैठक हुई।
पारा शिक्षक केताबुल शेख की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आंदोलन की तिथियों व कार्यक्रमों की घोषणा की गई।
मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष चित्तरंजन भंडारी ने कहा कि हेमंत सरकार का एक साल पूरा हो गया है।
लेकिन इस सरकार द्वारा पारा शिक्षकों के स्थायीकरण व वेतनमान निर्धारण की दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गई है।
सत्ताधारी दलों के नेताओं ने चुनाव के पूर्व कहा था कि सरकार में आए तो सबसे पहले पारा शिक्षकों का स्थायीकरण करेंगे। हमने उन पर भरोसा कर चुनाव के दौरान संपूर्ण राज्य में खुल कर साथ दिया।
सरकार तो बन गई। लेकिन हम ठगे रह गए। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के वक्त हमने पाकुड़ के विधायक आलमगीर आलम की बातों पर भरोसा कर उनका खुल कर साथ दिया।
आज वे सूबे के महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री हैं। लेकिन उन्होंने आज तक हमारे बावत कुछ करना तो दूर एक शब्द भी नहीं कहा है।
मोर्चा ने निर्णय लिया है कि 17 जनवरी को संपूर्ण राज्य में सत्ताधारी दल के विधायकों के आवास का घेराव किया जाएगा।
जिसके मद्देनजर उस दिन लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी के आवास का घेराव किया जाएगा।
उसके बाद 24 जनवरी को पाकुड़ विधायक सह सूबे के संसदीय कार्य सह ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के आवास का घेराव किया जाएगा।