गिरीडीह: सहायक अध्यापक संघ (Assistant Teachers Association) के सदस्यों ने शुक्रवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वेतनमान की मांग को लेकर गांडेय विधायक सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) का आवास घेरा।
विभिन्न प्रखंडों से आए सहायक अध्यापकों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन (Demonstration) कर विधायक को ज्ञापन सौंपा और 2019 विधानसभा चुनाव की याद दिलाई।
बताया कि चुनाव के समय कहा गया था कि सरकार बनने के 3 महीने के भीतर वेतनमान दिया जाएगा, लेकिन 3 साल बीतने पर भी वादा पूरा नहीं हुआ।
14000 से अधिक पारा शिक्षकों में सरकारी अध्यापक बनने की योग्यता
संघ के जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा (Manoj Sharma) ने कहा कि राज्य के 14 हज़ार से अधिक सहायक अध्यापक सरकारी शिक्षक बनने की योग्यता रखते हैं।
सरकार सीधे 50 प्रतिशत शिक्षकों की बहाली में सहायक अध्यापकों का समायोजन (Adjustment of Assistant Teachers) करें। संघ ने 2013 व 2016 में टेट पास शिक्षकों को वेतनमान देने की मांग की।