नई दिल्ली: दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर शुक्रवार को किसानों द्वारा मिट्टी डलवाई गई थी और फूल लगाने की बात कही गई थी, लेकिन आज तस्वीरें बिल्कुल बदली हुई हैं।
जहां मिट्टी डाली गई थी उस क्षेत्र को अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और सील कर दिया है।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को यूपी-दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर मिट्टी डलवाई गई थी।
मिट्टी डालने के वक्त टिकैत ने कहा था कि पुलिस ने हमारे लिए कील बिछाई थी पर हम उनके लिए फूल लगाएंगे।
अब उक्त मिट्टी वाले स्थान को दिल्ली पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं।
बैरिकेडिंग जो पहले कुछ दूरी पर थे अब उसको मिट्टी के आगे लगा दिया गया है, ताकि किसान मिट्टी पर किसी तरह की कोई एक्टिविटी ना कर सकें।
हालांकि किसानों का कहना है कि सरकार ने अभी तो मिट्टी ली है और अब हमारे खेत लेने की कोशिश की जा रही है। किसानों में इस बात को लेकर खासा रोष है।