झारखंड

छात्र-छात्राओं के फेल होने पर अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा, प्रमोट करने की मांग

Jamshedpur Parents Created Ruckus In School: जमशेदपुर जिले के राजेंद्र विद्यालय (Rajendra Vidyalaya) में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के फेल होने पर अभिभावकों ने स्कूल में खूब हंगामा किया।

अभिभावक लगातार बच्चों को प्रमोट (Promote) करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि स्कुल में बच्चों क़ी पढ़ाई अच्छी नहीं होने के कारण बच्चें फेल कर रहें है।

अगर समय-समय पर बच्चों का टेस्ट लिया जाता और टीचर बच्चों पर ध्यान देते तो बच्चे फेल होते ही नहीं। पर टीचर हमेशा बच्चों के अभिभावकों को दोषी ठहराते हैं कि अभिभावक बच्चों पर ध्यान नहीं देते।

इसलिये अभिभावकों ने मांग किया है क़ी सभी बच्चों को प्रमोट किया जाये वरना स्कुल के खिलाफ वे लोग आंदोलन करेंगे।

रिटेस्ट में भी सौ से ज्यादा बच्चें फेल

वहीं मामले में राजेंद्र विद्यालय के प्रिंसपल का कहना है क़ी बच्चों को रिटेस्ट (Retest) करवा कर दोबारा मौका दिया गया मगर सौ से ज्यादा बच्चें है क़ी पास नहीं किया है ऐसे में उनके कैरियर को देखते हुए जों जिस क्लास में फेल किया है वों रिपीट करें इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker