शादी के बाद हनीमून मनाने कहीं नहीं जाएंगे परिणीति और राघव, सोशल मीडिया पर…

सोशल मीडिया पर ‎विवाह से जुड़े ‎चित्र साझा करने के बाद नवदंप‎ती ने लोगों को प्यार और शुभकामनाओं के लिए कृतज्ञता व्यक्त की

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई : Bollywood Actress परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Parineeti Chopra and  Raghav Chadha) के दांपत्य सूत्र के ‎लिए आवश्यक पारंप‎रिक रस्म अदायगी पश्चात हनीमून यात्रा को ‎निरस्त कर ‎दिया है।

सोशल मीडिया पर ‎विवाह से जुड़े ‎चित्र साझा करने के बाद नवदंप‎ती (Newlyweds) ने लोगों को प्यार और शुभकामनाओं के लिए कृतज्ञता व्यक्त की।

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के हनीमून को लेकर सूत्रों ने बताया कि एक ओर जहां दोनों प्रोफेशनली बिजी हैं तो दूसरी ओर श्राद्ध की वजह से हनीमून पर न जाने का फैसला लिया है।

परिणीति चोपड़ा जल्दी ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म में आएंगी नजर

परिणीति, दिल्ली-मुंबई के बीच ट्रैवल करते हुए अपना काम निपटाएंगी तो शीतकालीन सत्र (Winter Session) के चलते राघव भी बिजी रहेंगे।

बताया जा रहा है कि कपल मुंबई के साथ ही साथ दिल्ली और चंडीगढ़ में रिसेप्शन देने वाले थे, लेकिन श्राद्ध की वजह अब इसे ‎निरस्त कर ‎दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा जल्दी ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) में नजर आएंगी और इसका प्रमोशन जल्द ही शुरू होगा। इससे पहले दोनों फिल्म केसरी में अ‎भिनय कर चुके हैं।

Share This Article