मुंबई: Bollywood एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी (AAP) के MP राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने सगाई कर ली है।
यह कार्यक्रम दिल्ली के कपूरथला हाउस (Kapurthala House) में आयोजित किया गया था। उनकी सगाई में फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति (Film Industry and Politics) के 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। अब उनकी सगाई की तस्वीरें सामने आई हैं।
आप MP राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया (Social Media) पर सगाई की खास तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस फोटो में राघव चड्ढा और परिणीति की सगाई की अंगूठी देखी जा सकती है।
इवेंट के लिए परिणीति और राघव का खास लुक
बता दें कि इस Event के लिए परिणीति और राघव का खास लुक था। परिणीति ने इस बार White Color की ड्रेस पहनी है। राघव भी सेम कलर का सूट पहने नजर आ रहे हैं। राघव ने तस्वीर के साथ लिखा, “मैंने प्रार्थना की..आखिरकार उसने हां कह दिया।” साथ ही उन्होंने रिंग वाली इमोजी भी शेयर की है।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के सगाई समारोह (Engagement Ceremony) में उनके परिवार और करीबी दोस्तों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में प्रियंका चोपड़ा और मनीष मल्होत्रा (Priyanka Chopra and Manish Malhotra) के अलावा कई राजनीतिक नेता भी मौजूद रहे।