सेंट्रल लंदन में पार्किंग संकट, 3 बीएचके फ्लैट से भी अधिक महंगी, 2.11 करोड़ लगाई गई कीमत

News Aroma Media
2 Min Read

लंदन: ब्रिटेन में अपना घर के सपने से मंहगा है कार की पार्तिंग का स्पेस खरीदना यहां औसतन एक घर की कीमत के बराबर 2 करोड़ रुपये पार्किंग के लिए देने पड़ रहे हैं।

 यहां सेंट्रल लंदन में एक पार्किंग की कीमत 2 करोड़ 11 लाख रुपये बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह पार्किंग स्‍पेस हाइड पार्क में है।

इसकी कीमत इसलिए भी इतनी ज्‍यादा है क्‍योंकि, यह ऑक्‍सफोर्ड स्‍ट्रीट के पास है।

लंदन में जितनी कीमत इस पार्किंग स्‍पेस की लगाई गई है, उतने में ब्रिटेन के किसी दूसरे शहर में गार्डन और पार्किंग के साथ 3 बीएचके घर खरीदा जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, हाइड पार्क का ये पार्किंग स्‍पेस खरीदार को 85 साल की लीज पर मिलेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद उस खरीदार को अपनी गाड़ी सिटी सेंटर में पार्क नहीं करनी पड़ेगी।

लंदन के इस इलाके में पार्किंग की जगह ढूंढना काफी मुश्किल काम होता है।

इसलिए यहां पार्किंग स्‍पेस के लिए इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।

इससे पहले नाइट्सब्रिज में एक पार्किंग स्‍पेस की कीमत 3 करोड़ 51 लाख रुपये लगाई गई थी। ब्रिटेन में सबसे महंगी पार्किंग की जगह साल 2014 में 4 करोड़ रुपये में बेची गई थी।

Share This Article