Parliament Security Breach Cases : संसद की सुरक्षा में सेंधमारी का मामला (Security Breach Case) सोमवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।
सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिसमें संसद सुरक्षा मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सेवानिवृत जज के निगरानी में करने की मांग की गई है।
साथ ही पूरे मामले में एक SIT के गठन कर मामले की जांच मांग की गई है। बता दें कि 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में उस वक्त बड़ी चूक हुई थी, जब लोकसभा में दो संदिग्ध कूद गए थे। हालांकि, इसके बाद सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बैंक पासबुक किए गए जब्त
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए अब तक छह लोगों, सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, नीलम देवी, ललित झा और महेश कुमावत को गिरफ्तार किया है।
उन पर कड़े गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों के सोशल मीडिया खातों और अब हटाए गए फेसबुक पेज ‘भगत सिंह फैन क्लब’ के विवरण तक पहुंचने के लिए मेटा को पत्र लिखा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
सूत्रों के अनुसार, नीलम देवी और सागर शर्मा की बैंक पासबुक क्रमशः हरियाणा के जींद और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उनके आवास से जब्त किए गए।
दिल्ली पुलिस की ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ (Counter Intelligence) इकाई ने आरोपी व्यक्तियों के सोशल मीडिया खाते तक पहुंचने के लिए Facebook, Instagram and WhatsApp के मालिक मेटा को लिखा है और फेसबुक पेज ‘भगत सिंह फैन पेज’ जैसे सदस्यों की संख्या आदि का विवरण मांगा है। यह पेज आरोपी द्वारा बनाया गया था और बाद में हटा दिया गया।