Parliament Security Breach: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने संसद में सुरक्षा चूक के 4 आरोपियों की पुलिस हिरासत 15 दिनों के लिए बढ़ा दी है। चारों आरोपियों की आज पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। Additional Sessions Judge हरदीप कौर (Hardeep Kaur) ने ये आदेश दिया।
इससे पहले कोर्ट ने 14 दिसंबर को चारों को आज तक की पुलिस हिरासत में भेजा था। आज चारों आरोपितों की पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए चारों आरोपितों की हिरासत 15 दिन बढ़ाने की जरूरत है।
दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ आरोप गंभीर हैं और UAPA की धारा 16ए के तहत आरोप हैं। उन्होंने कहा कि आरोपितों ने लखनऊ से जूते और कलर स्मॉग केन (Color Smog Cane) मुंबई से खरीदे थे। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की मांग पर नीलम, सागर शर्मा, डी. मनोरंजन और अमोल शिंदे की पुलिस हिरासत 15 दिनों के लिए बढ़ाने का आदेश दिया है।
आरोपितों के खिलाफ UAPA के तहत FIR दर्ज की
कोर्ट ने 15 दिसंबर को इस मामले के मुख्य आरोपित ललित झा को 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था। उसके बाद कोर्ट ने 16 दिसंबर को छठे आरोपित महेश कुमावत को भी 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था। दिल्ली पुलिस ने इन आरोपितों के खिलाफ UAPA के तहत FIR दर्ज की है।
दरअसल, 13 दिसंबर को संसद की विजिटर गैलरी (Visitor Gallery) से दो युवक चैंबर में कूदे। कुछ ही देर में एक युवक ने Desk के ऊपर चलते हुए अपने जूतों से कुछ निकाला और अचानक पीले रंग का धुआं निकलने लगा।
इस घटना के बाद सदन में अफरा-तफरी मच गई। हंगामे और धुएं के बीच कुछ सांसदों ने इन युवकों को पकड़ लिया और इनकी पिटाई भी की। कुछ देर के बाद संसद के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को कब्जे में ले लिया। संसद के बाहर भी दो लोग पकड़े गए, जो नारेबाजी करने के साथ पीले रंग का धुआं छोड़ रहे थे।