Grain Load Caught Fire : चतरा (Chatra ) जिले के इटखोरी इटखोरी प्रखंड के परसौनी पंचायत (Parsauni Panchayat) के लिटा निवासी रामरतन राम व सोनू कुमार राम के अनाज के बोझे में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी।
जिससे तकरीबन 200 बोझा अनाज जलकर राख हो गया।
अनाज में 150 बोझा गेंहू, 40 बोझा अरहर, 30 बोझा खेसारी था। किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर खेती किए थे लेकिन अब तो भुखमरी की स्थिति हो गई है।
उन्होंने बताया कि इस आगजनी के मामले को लेकर अंचल व थाना में आवेदन देंगे जिससे सरकारी सहायता मिल सके।