चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर-16 के सरकारी मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 20 साल के पार्ट-टाइम सफाईकर्मी को शहर का पहला कोविड-19 वैक्सीन दिया गया है।
अरुण नाम के इस सफाई कर्मचारी ने दूरस्थ शिक्षा से 12वीं पास की है और महामारी का प्रकोप शुरू होने के दौरान ही हॉस्पिटल में नौकरी शुरू की थी।
घर के खराब आर्थिक हालातों के कारण उसने यह नौकरी जॉइन की थी।
चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमनदीप कौर कांग और चिकित्सा अधीक्षक वी.के. नागपाल भी उन लोगों में शामिल हैं, जिनका पहले दिन टीकाकरण किया जा रहा है।