लोहरदगा : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा झारखंड बंद का जिले में आंशिक असर रहा। आहूत बंद के कारण बॉक्साइट ट्रको का परिचालन बंद रहा।
लंबी दूरी की यात्री बसों का परिचालन कम रहा। रांची लोहरदगा यात्री पैसेंजर ट्रेन निर्धारित समय के अनुसार स्टेशन पहुंची।
सरकारी कार्यालयों में बंद का कोई असर नहीं देखा गया। बैंक, स्कूल, पोस्टऑफिर सहित अन्य सरकारी कार्यालय आम दिनों की तरह खुले रहे। बंद का असर बाजार में भी देखने को नहीं मिला।
सामान्य दिनों की तरह दुकान खुले रहे। त्योहार को लेकर लोगों का आवागमन जारी रहा। कपड़े सहित अन्य दुकानों में खरीदार आम दिनों की तरह पहुंचे और खरीदारी की। आहूत बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा चौक चौराहो में चौकसी बढ़ा दी गई थी।