DSP और उनकी टीम पर फायरिंग करने वाले आरोपियों की जमानत पर हुई आंशिक सुनवाई

Central Desk
1 Min Read

Partial Hearing on Bail Petition : ATS के DSP नीरज कुमार और उनकी टीम पर Firing करने वाले आरोपियों चंदन कुमार साव और वारिश अंसारी उर्फ मूसा की ओर से दाखिल जमानत याचिका (Bail Petition) पर ATS की विशेष अदालत में सोमवार को आंशिक सुनवाई हुई।

ATS ने सुनवाई के दौरान अदालत से Rewinder File करने के लिए समय की मांग की। इस पर अदालत ने समय देते हुए अगली सुनवाई की तारीख 6 मई निर्धारित की है। इस वक्त दोनों आरोपी जेल में हैं।

बताते चलें मुठभेड़ के दौरान आरोपियों ने DSP पर 17 जुलाई 2023 को फायरिंग कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।

Share This Article