खलारी: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (Naxalite Organization CIP Maoist) के 15 मई के बंद (Bandh) का खलारी में आंशिक असर देखा गया। बताया जा रहा है कि अधिकतर दुकानें खुली रहीं।
खलारी में CCL की ओर से संचालित परियोजनाओं में सेल के माध्यम से होने वाला डिस्पैच नहीं हो सका, मगर कोयले की ढुलाई और लोडिंग (Transportation and Loading of Coal) होती रही।
यात्री वाहनों का परिचालन भी सामान्य रहा
बैंक, पोस्ट ऑफिस और कार्यालयों में सामान्य रूप से काम होता रहा। स्कूल- कॉलेज खुले थे और आम जीवन पर भी इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा था। School College भी खुले रहें, बंद का आम लोगों पर कोई प्रभाव नहीं देखा गया। यात्री वाहनों का परिचालन भी सामान्य रहा।