Netflix और YRF फिल्म्स के बीच हुई साझेदारी

News Aroma Media
1 Min Read

YRF-Netflix : नेटफ्लिक्स ने यश राज फिल्म्स (YRF) संग साझेदारी कर ली है। कहा जा सकता है कि अब एक नए ब्लॉकबस्टर युग की शुरुआत होने वाली है। सिनेमा के शौकीनों के लिए OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स एक बढ़िया ठिकाना है।

फिल्मों से लेकर वेब सीरीज (Web series) तक का यहां जबर्दस्त जखीरा है। अब खुशखबरी यह है कि यह प्लेटफॉर्म अब पहले से और भी ज्यादा मनोरंजक होने जा रहा है।

एक्स पर  पोस्ट कर कही ये बात 

यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी है। इसमें लिखा है, ‘भारत में नई मनोरंजनक कहांनियां पेश करने के लिए नेटप्लिक्स और यश राज फिल्म्स ने साझेदारी की है। जल्द ही मनोरंजन का नया अध्याय शुरू होने वाला है।’ गौरतलब है कि यश राज फिल्म्स की नींव दिवंगत निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा ने डाली थी। प्रोडक्शन कंपनी को अब उनके बेटे आदित्य चोपड़ा देख रहे हैं।

Share This Article