रामगढ़: केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आजसू पार्टी जिला कार्यालय में रविवार को नगर कमेटी विस्तार एवं सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, सचिव के विस्तार को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता बुद्धिजीवी मंच के नगर अध्यक्ष महेंद्र मोदी व संचालन नगर सचिव नीरज मंडल ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से महिला प्रकोष्ठ की केंद्र सचिव अर्चना महतो, जिला उपाध्यक्ष छोटू सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप वर्मा उपस्थित हुए।
इस दौरान बैठक में संगठन विस्तार को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक के उपरांत निर्णय लिया गया कि नगर कमेटी के विस्तार के लिए सभी आठों वार्ड में प्रभारियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
साथ ही सर्वसम्मति से ओबीसी मोर्चा के नगर अध्यक्ष रोहित सोनी को बनाया गया।
इसके अलावा बैठक में वार्ड नंबर 1 के प्रभारी अरुण महतो, वार्ड नंबर 2 के प्रभारी राकेश सिन्हा एवं वार्ड नंबर 8 के प्रभारी पप्पू जस्सल को बनाया गया।