गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे (National Highway) में IBP के समीप बुधवार को यात्री बस और ट्रक (Bus and Truck) के बीच भीषण टक्कर हो गई। इसमें छह यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों (Eyewitnesses) के अनुसार ट्रक और बस के बीच टक्कर इतना जबरदस्त हुआ कि दोनों गाड़ियों के आगे और पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दोनों गाड़ियों के चालक और खलासी फरार
बस में सवार धनबाद निवासी राहुल रवानी, मनीष कुमार राय, मेराज अंसारी, साबीर अंसारी, फजलू मियां और जामताड़ा निवासी मंजू अंसारी घायल हो गए।
सूचना पर डुमरी थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल (Dumri Referral Hospital) पहुंचाया। दोनों गाड़ियों के चालक और खलासी फरार बताए गए हैं।