Passenger bus overturns in Koderma valley: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर घाटी में रविवार को दयान बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से तीन लोग घायल हो गए। बाकी सवारी बाल-बाल बच गए।
घायलों की पहचान मोहम्मद साबिर (40), अरबाज (6) और मोहम्मद दाऊद (50) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दयान बस कोलकाता से सवारी बैठाकर बिहार की तरफ जा रही थी।
कोडरमा घाटी में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस की मदद से आनन-फानन में घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। इस दौरान आधा घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा।
क्रेन की मदद से गाड़ी को सड़क से हटाकर आवागमन चालू किया गया।