यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से 10 अक्तूबर तक इन 10 ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द

News Update
1 Min Read

Train operations canceled: आद्रा मंडल में विकास कार्यों के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने आज यानी 6 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक 10 ट्रेनों का परिचालन रद्द (Train operations canceled) कर दिया है।

जिस कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। वहीं रेलवे आठ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन (Short Termination) और शॉर्ट ओरिजिनेशन (Short Origination) के तहत चलाएगा।

6 और 7 अक्तूबर को पुरी और नई दिल्ली से रवाना होने वाली पुरी-नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12801/12802) परिवर्तित मार्ग पुरुलिया-अनारा-भोजुडीह-तलगड़िया-खानुडीह-NSCB गोमो के रास्ते चलेगी।

ये ट्रेनें हुई रद्द

1. 6 से 8 अक्तूबर: आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल (ट्रेन नंबर 08641/08642)

2. 7 और 8 अक्तूबर: धनबाद-झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18020/18019)

- Advertisement -
sikkim-ad

3. 7 और 8 अक्तूबर: हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18602/18601)

4. 7 और 8 अक्तूबर: आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू स्पेशल (ट्रेन नंबर 03598/03597)

5. 8 अक्तूबर: आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल (ट्रेन नंबर 08680/08679)

शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन वाली ट्रेनें

8, 9 और 10 अक्तूबर को आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल (ट्रेन नंबर 03594/03593) का परिचालन आद्रा स्टेशन तक सीमित रहेगा।

Share This Article