Ravichandran Ashwin Praised Pat Kmins : ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप फाइनल (Australia’s World Cup final) खिताब जीतने पर सभी प्लेयर अपने-अपने विचार बता रहें हैं।
इसी क्रम में रविचंद्रन अश्विन ने पैट कमिंस (Pat Kmins) की जमकर तारीफ की है। हालांकि अश्विन को उम्मीद थी कि भारतीय टीम मुकाबले को जरूर जीतेगी। लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो सका।
Pat Mince के तकनीक की हुई तारीफ
फाइनल के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के तकनीक की जमकर तारीफ की है। अश्विन ने अपने Youtube channel पर बात करते हुए कहा, पैट कमिंस वर्ल्ड कप की शुरुआत में एक अच्छे वनडे गेंदबाज के रूप में दिखाई नहीं दे रहे थे।
लेकिन आखिरी 4-5 मैचों में उन्होंने करीब 50 प्रतिशत कटर बॉल डाली थी। अश्विन ने कहा कि मुझे नहीं पता फाइनल में कितने लोगों ने इस पर चर्चा की।
कमिंस ने चार-पांच फील्डर ऐसे तैनात किए जैसे कोई Off Spinner तैनात करता है। इसी कारण फाइनल मैच में उन्हें कुछ महत्वपूर्ण विकेट भी मिले।
अश्विन ने आगे कहा…
अश्विन ने आगे कहा, कि ये मैंने पहली बार देखा है जब वनडे में बिना मिड विकेट फील्डर (Mid Wicket Fielder) के कोई फास्ट बॉलर ऑफ स्पिन गेंद डाल रहा हो। अश्विन ने कहा कि यह सच में कमाल की प्रतिभा है।
अच्छा निर्णय है। यहां गौरतलब है कि पैट कमिंस ने World Cup के 11 मैचों में गेंदबाजी करते हुए कुल 15 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका औसत भी 6 से कम का रहा। हालांकि कमिंस ने फाइनल में 10 ओवर बॉलिंग करते हुए 34 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे।