Haidernagar Main Road Accident : जपला हैदरनगर मुख्य पथ (Haidernagar Main Road) पर पटेल चौक के समीप मंगलवार को हुसैनाबाद के चौवा चट्टान गांव निवासी शंकर साव का बेटा गुड्डू साव (40) सड़क पार करने के क्रम में हाइवा (Hiva) के धक्के से गंभीर रुप से घायल हो गया।
जिसके बाद राहगीरों ने घायल युवक को तत्काल इलाज के लिये हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।
जहां Doctor ने प्रारंभिक इलाज (Initial Treatment) के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये Medininagar Refer कर दिया गया है। गुड्डू के एक पैर की हड्डी टूट गई है।
इस घटना के बाद चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया है। वहीं घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा को जब्त कर लिया।