मुंबई: Bollywood के किंग शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (‘Pathan’) को लेकर काफी चर्चा में है। हालांकि जब से पठान का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हुआ है तब से ही इस गाने को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है।
दरअसल इस गाने में दीपिका पादुकोण ने जिस रंग की Dress पहनी हुई थी, वो लोगों को पसंद नहीं आई। इसी के बीच फिल्म का नया गाना ‘झूमे जो पठान’ (‘Jhume Jo Pathan’) रिलीज हो गया है।
रिलीज होते हैं या गाना Social Media पर काफी तेजी से वायरल हो गया। इस गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस गाने में शाहरुख खान और दीपिका एकदम अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान और दीपिका के इस लुक को देखने के बाद फैंस उसे देखते ही रह गए।
पठान फिल्म का दूसरा गाना हुआ रिलीज
जब से फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हुआ है, तब से ट्रोल्स इस फिल्म को सोशल मीडिया पर बायकॉट (Boycott) करने की मांग कर रहे हैं।
लेकिन दूसरी तरफ शाहरुख की फिल्म के ‘झूमे जो पठान’ गाने को काफी पसंद कर रहे है। शाहरुख खान की फिल्म का ये गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में इस गाने का एक पोस्टर सामने आया था। जिसमें दीपिका और शाहरुख (Deepika and Shahrukh) बेहद किलर लुक में नजर आ रहे थे।
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म ‘पठान’
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की लीड रोल वाली फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस ‘पठान’ की रिलीज का इंतजार कर रहे है।
शाहरुख खान की ये फिल्म साल 2023 की 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के साथ शाहरुख खान लंबे समय के बाद लीड रोल में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। फैंस यह उम्मीद लगाए बैठे हैं या Film काफी जबरदस्त होगी।