Patharghatta Road Accident : बोरियो-साहिबगंज मुख्य पथ के पत्थरघट्टा गांव (Patharghatta Village) के समीप शनिवार की रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गडरा पहाड़ निवासी 35 वर्षीय सुरजा पहाड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार सुरजा पहाड़िया शनिवार को बोरियो हाट से अपने घर गडरा जा रहा था। इसी दौरान पत्थरघट्टा के पास अज्ञात वाहन (Unknown Vehicle) के चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया।
जिसके बाद सड़क पर बेसुध पड़े सुरजा को सांसद प्रतिनिधि स्टीफन मुर्मू ने स्वयं उठाकर किसी वाहन से ईलाज के लिए बोरियो CHC भेजाI
चिकित्सकों ने युवक की गंभीर अवस्था को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए Sadar Hospital भेज दिया। इस घटना में सुरजा के सिर पर गंभीर चोट आई है। साथ हीं पैर का तलवा में गंभीर गहरा जख्म है।