रांची: RIMS के तीसरे तल्ले के न्यूरोसर्जरी विभाग (Department of Neurosurgery) से लक्ष्मण राम नामक एक मरीज (Patient) सोमवार को खिड़की से कूद गया।
मौके पर ही उसकी मौत हो गई । घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
लक्ष्मण राम छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का रहने वाला था वह इलाज के लिए रिम्स आया था। उसके परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से भी परेशान रहता था।
परिजन शौच के लिए गए इसी दौरान मरीज रिम्स के खिड़की से कूद गया । घटना की जानकारी मिलते ही बरियातू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण का इलाज न्यूरो सर्जरी विभाग के HOD डॉ सीबी सहाय की यूनिट में चल रहा था।