रिम्स में दवाई दोस्त की दुकान बंद होने से महंगी दवा खरीदने को मजबूर मरीज

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के रिम्स अस्पताल से दवाई दोस्त की दुकान को हटा लिया गया है। दवाई दोस्त के हटने से अब रिम्स में आने वाले गरीब मरीजों को महंगी दवा खरीदना पड़ेगा।

रिम्स प्रबंधन ने दवाई दोस्त को 20 अगस्त तक पता लेने का निर्देश दिया था। आदेश के बाद दवाई दोस्त ने अपनी रिम्स परिसर की दुकान को गुरुवार को ही खाली कर दिया था।

शुक्रवार को रिम्स में जाने वाले गरीब मरीज महंगी दवा खरीदने को विवश हुए।

उल्लेखनीय है कि रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा था कि दुकान के हटने से पहले रिम्स परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन शुरू कर दिया जाएगा ताकि मरीजों को सस्ती और जेनेरिक दवा मिलती रहे।

लेकिन अभी तक रिम्स परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए टेंडर फाइनल नहीं हुआ है। रिम्स के प्रवक्ता डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि 22 अगस्त को टेंडर फाइनल होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article